सीएमओ ने ओमीक्रांन से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा

55

बीकापुर/-अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पर सोमवार को सीएमओ डा. अजय राजा, एसीएमओ राममणि शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी राम प्रकाश पटेल, डीसीपीएम अमित कुमार की जनपद की टीम द्वारा ओमीक्रांन व कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सीएचसीसी पर तैयार की गई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे और उनके द्वारा ऑक्सीजन प्लांट, कोरोना वार्ड, कोरोना टीका करण, कोरोना जांच समेत ऑपरेशन, ओपीडी इमरजेंसी लैब कक्षों के अलावा महिला वार्ड चिकित्सक कक्ष साफ सफाई का भी जायजा लिया। कुछ कमियां मिलने पर उसे शीघ्र ठीक करने के लिए सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिया। इस मौके पर चिकित्सकों में संत कुमार मौर्या, अशोक कुमार वर्मा, अजय सिंह, अनुराग गुप्ता, महिला चिकित्सक अलंकृता अयान, इसके अलावा चिकित्सा कर्मियों में स्वास्थ्य अधिकारी देव प्रकाश वर्मा, ओटी टेक्निशियन राहुल कुमार यादव,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अखंड प्रताप सिंह शिवम सिंह बीपीएम दीपक तिवारी फार्मासिस्ट में चीफ विजयपाल गिरधारी लाल कनिक राम चौधरी समेत स्टाफ कर्मी शामिल रहे।

मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट

Previous articleसलमान खुर्शीद के विरुद्ध परमहंस आचार्य ने कोर्ट में दिया एफ•आई•आर• दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र
Next articleमुख्यमंत्री द्वारा संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के खाते में भेजी गयी 1000 रूपये की धनराशि