अयोध्या:सोहावल-अयोध्या।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन अयोध्या की सोहावल तहसील इकाई की बैठक तहसील सभागार में सम्पन्न हुई।जहां संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी सहित स्थानीय पत्रकार व इकाई के लोग मौजूद रहे।
रविवार को उपजा की हुई इस बैठक में तहसील इकाई से जुड़े पदाधिकारियों को बर्तमान सत्र का परिचय पत्र सौंपते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि संगठन की मजबूती में ही पत्रकारों के साथ समाज का हित सुरक्षित है।संगठन कोई भी हो सबका उद्देश्य एक ही होना चाहिये।जिसमें देश समाज और पत्रकार का हित सुरक्षित हो।जिला उपाध्यक्ष आर पी बैद ने बोलते हुए इस बात पर बल दिया कि विचारों में मतभेद अवश्य रहे लेकिन संकट की घड़ी में सभी पत्रकारों को एक जुट हो जाना चाहिये।वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने संगठन के बारे में चर्चा करते हुये विस्तार से बताया और संगठन की एकता पर बल दिया।इससे पूर्व आगंतुकों सहित सभी पत्रकारों का माल्यर्पण कर स्वागत करते हुये तहसील इकाई अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा ने संगठन को लेकर विश्वास दिलाया।किसी भी परिस्थिति में तहसील इकाई समाज और पत्रकार हित के लिये पीछे नहीं रहेगी।कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार मिश्रा एडवोकेट ने किया।इस अवसर पर राम कल्प पाण्डेय ,अशोक मिश्रा,कमाल अहमद,के डी दूबे,शैलेंद्र सिंह,अखिलेश्वर मिश्रा, गौरव मिश्रा,धर्मपाल सिंह,अमित यादव,धर्मेंद्र वर्मा,अफरोज अहमद,प्रदीप पाण्डेय,के के सिंह,कासिम अली,मो0 फहीम आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
मनोज तिवारी रिपोर्ट