प्रतापगढ़ । रानीगंज तहसील से 10 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा मे सई नदी के जामताली घाट पर स्थित बाबा कमलेश्वर नाथ धाम अपनी छटा बिखेर रहे है आए दिन हजारों भक्त बाबा शिव जी का दर्शन करने आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं वर्ष में दो बार बृहद कार्यक्रम साधू सन्यासियों का जमावड़ा भजन कीर्तन नवरात्र में नव दिवसीय अखंड शिवजी का जाप कीर्तन समस्त भक्तों के सहयोग से यहां कार्यक्रम प्रतिवर्ष चलता रहता है माह 9 नवंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज के तेजस्वी विधायक धीरज ओझा मुख्य अतिथि रहे उन्होंने कहा यह मंदिर निरंतर विकसित हो रहा है इसमें हम सभी को एक साथ मिलकर संकल्प बाध्य होकर एवं तन मन धन से समर्पित होकर भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली माता दुर्गा मंदिर को भव्य सजाने का कार्य करें माननीय विधायक जी ने हाई मास्ट लाइट सड़क नदी के तट तक पिच मार्ग और पर्यटन विभाग द्वारा सुंदरीकरण के लिए घोषणा की गई है प्रबंधक करमचंद उमर विद्या देवी पत्नी स्वर्गीय कमला उमर ने इस मंदिर का सभी के लोगों से स्थापित किया था आज यह मंदिर अपनी छटा बिखेर रहा है विधायक जी को प्रबंधक करमचंद बात वह समस्त पदाधिकारियों ने 1 साल ग्राम प्रधान पति सुधाकर मिश्रा को सम्मानित किया ग्राम प्रधान पति ने कहा कि नारायण की सेवा करने वाले का भविष्य निरंतर सूरज की किरणों की तरह हमेशा चमकता रहता है भगवान की सेवा व्यर्थ नहीं जाती हर संकटों से मुक्त हो जाते हैं उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रकी भावना बनी रही। जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी अच्छे विचार होने पर क्षेत्र और देश का नाम रोशन होता है उक्त अवसर पर तमाम गणमान्य उपस्थित होकर योगदान प्रदान किया हवन पूजन आरती प्रसाद वितरण के बाद हजारों भक्तों ने प्रसादी पान किया मौके पर श्री चंद दुबे अमर सिंह राठौर लक्ष्मण सोनी संजय उमर सुशील उमर राम जी सोनी पंडित पाल आशीष दुबे अनुराग शुक्ला विनोद शुक्ला मोके दुबे ने एक मंदिर का निर्माण का खर्च संपूर्ण वाहन करने के लिए तैयार है और निर्माण महीनों से चल रहा है अशोक दुबे ब्रह्मचारी दुबे पहाड़ी दुबे राकेश मोदनवाल बिहारी गुप्ता पूर्व प्रधान राकेश दत्त मिस प्रेम मिश्रा सालिकराम उमर पप्पू जायसवाल प्रधान रंजन त्रिपाठी राम अचल पांडे ज्ञान सिंह पवन मिश्रा राहुल तिवारी ओम प्रकाश पांडे अशोक शुक्ला समस्त पत्रकार बंधु का भी सहयोग सराहनीय रहा है।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट