बाराबंकी
आचार संहिता व वो कोविड -19 के नियमो का जनता करे पालन, पुलिस प्रशासन उतरी सडको पर सीओ डां बीनू सिह हैदरागढ–
बाराबंकी जिले मे आचार संहिता एंव वो कोविड-19-के नियमो का पालन करवाने की लिये सीओ डा, बीनू हैदरगंढ ने स्वंम सम्भाली कमान सर्किल के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र तेजवापुर त्रिबेदीगंज पूरे देवीदास,मनझूपुर,सराय पान्डेय भिलवाल जौरास आदि जगहो के सडको पर हैदरगंढ सीओ के साथ एसडीएम शालिनी प्रभाकर के नेत्तवृ मे पुलिस प्रशासन एंव पैरा मिलिट्री फोर्स की बडी मुस्तैदी मे किया गया
फ्लैग मार्च व बूथो का निरीक्षण आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन करवाते हुये यातायात के नियमों व कोविड -19 नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर की जायेगी सख्त कार्यवाही पुलिस बल ने यातायात नियमों का पाठ पढाते हुये उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति किसी हाल मे बक्से नही जायेगे पुलिस प्रशासन का करे सहयोग सीओ डा बीनू से ने सख्त हिदायत देते हुए लोगो से की अपील इस मौके पर बाराबंकी हैदरगंढ सर्किल के समस्त पुलिस बल मौजूद रहे।
शैलेश सोनी रिपोर्ट