अयोध्या
जिले की बीकापुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी उप जिलाधिकारी बीकापुर तथा तहसीलदार बीकापुर ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना शनिवार को बीकापुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी उप जिलाधिकारी बीकापुर केडी शर्मा तहसीलदार बीकापुर के अलावा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रागिनी वर्मा थानाध्यक्ष हैदरगंज अश्वनी मिश्रा उप निरीक्षक तारुन शशिकांत पांडे सीएसएसआई बीकापुर वीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे मुख्य राजस्व अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी बीकापुर केडी शर्मा ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तहसील दिवस में बीकापुर ब्लॉक के भीखीपुर झलिहा थाना तारुन निवासी अमरजीत शर्मा ने दिए गए शिकायती पत्र में भूमि संख्या 435 436 439 चारागाह की जमीन से अतिक्रमण हटवाने हेतु उप जिलाधिकारी बीकापुर को प्रार्थना पत्र दिया उनका आरोप है कि गांव के ही अतुल बर्मा पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर वर्मा द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उक्त सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा करके उसमें वन विभाग द्वारा पूर्व में लगाए गए सीसामाउ अलावा आम के 610 पेड़ों को कटवा कर उस पर अपने दबंगई के बल पर जुताई बुवाई कर धान व गन्ने की फसल लगा दी गई है जबकि उक्त भूमि पर न्यायालय श्रीमान बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी महोदय फैजाबाद द्वारा दिनांक 23 2018 से ही यथास्थिति बनाए रखने का आदेश भी पारित किया है उनका आरोप है कि अतुल वर्मा व उनके पिता स्वर्गीय रामकिशोर पुत्र स्वर्गीय जागेश्वर के द्वारा पूर्व में भी कई चारागाह श्मशान चकरोड सार्वजनिक घूम को फर्जी तरीके से राजस्व अभिलेख में अपना नाम जुड़वाने तथा कब्जा करने का आरोप लग चुका है इसके पूर्व भी उक्त अतुल वर्मा के विरुद्ध प्रार्थना पत्र उच्च अधकारियों को दिया जा चुका है आवेदक अमरजीत शर्मा ने उप जिलाधिकारी बीकापुर को सरकारी संपत्ति से अवैध कब्जा तत्काल हटवाने की मांग की है।
मनोज तिवारी रिपोर्ट