नवाबगंज (प्रतापगढ़)। बीते 29 नवंबर को नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसी का पुरवा गांव में आईटीआई के छात्र विजय कुमार मौर्य 20 पुत्र ननकू प्रसाद मौर्य की सड़क हादसे में मौत के मामले में पोस्टमार्टम के बाद घर वालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था जिसका सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया मामला बीते 29 नवंबर नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसी का पुरवा का है जहां के रहने वाले ननकू प्रसाद मौर्य के मुताबिक उसका 20 वर्षीय लड़का विजय कुमार जोकि आईटीआई का छात्र है शुक्रवार रात लगभग 9:00 बजे वह घर पर पढ़ाई कर रहा था तभी वह लघुशंका करने के लिए घर से बाहर सड़क की तरफ गया तभी परियावां की तरफ से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी संख्या यूपी 32 BP 3870 अनियंत्रित गाड़ी ने आईटीआई छात्र विजय कुमार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और हड़बड़ाहट में भागने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई मृतक के पिता के मुताबिक अपराधी ने अपना अपराध छिपाने के उद्देश्य से विजय कुमार को घायल अवस्था में दुर्घटना वाले स्थान से लगभग 100 मीटर दूरी पर ले जाकर छिपा दिया और छात्र को घायल अवस्था में तड़पता छोड़ कर गांव वालों की मदद से अपनी गाड़ी को निकाला और मौके से फरार हो गए आगे पीड़ित ने बताया कि रात लगभग 2:00 बजे सन्नाटे में दुर्घटना करने वाले ऋषभ पांडे उर्फ नरेंद्र पुत्र हरनारायण निवासी सीताराम पांडे का पुरवा, जनवा मऊ थाना नवाबगंज ने एक सोची-समझी साज़िश के तहत उसके घर के पास बनी मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हुई है कि दुर्घटना के बाद मृतक लगभग 4 घंटे तक जीवित था अगर समय रहते पीड़ित का इलाज हो गया होता तो आज वह जिंदा होता इसीलिए जब लाश पोस्टमार्टम होकर आई तो घर वालों ने शव को दफनाने से मना कर दिया और कहा कि आरोपियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हो पुलिस की काफी मनोबल के बाद भी घर वाले नहीं माने घरवालों का आरोप है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है सामाजिक लोगों के समझाने बुझाने के बाद आखिरकार परिजन शव दफनाने पर राजी हुए।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट