लगातार बारिश से दर्जनो लोगों के घर गिरे

29
काल्पनिक तसवीर

तिलोई (अमेठी)। चौकी इन्हौना क्षेत्र के अन्तर्गत लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पक्की ईंट के कच्चेगारे से बनी दीवार ढह गई तो वही दूसरी और एक गरीब का कच्चा भीतर बारिश से छत लेकर बैठ गई।जानकारी के अनुसार इन्हौना रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत शेखनगाँव निवासी कामता प्रसाद त्रिपाठी की पक्के ईंट के कच्चेगारे से बनी दीवार भरभराकर गिर गई। गलीमत रही की बारिश की वजह से दीवार के पास कोई नही था। तो वही दूसरी और इसी गाँव के निवासी अब्दुल रसीद की कच्ची कोठरी मूसलाधार बारिश से बैठ गई।यह घटना तब घटी जब घर के सभी लोग आगे बरामदे मे बैठे थे।इस गाँव के रहने वाले राम प्रकाश सोनी की बारिश मे कच्ची दीवार गिर गई है।घर मे काफी दिनो से कोई नही रहता था। राम प्रकाश रायबरेली मे अपने परिवार को लेकर रहता है।राम देव पूरे भट्ठा मजरे शेखनगाँव निवासी का बरसात से कच्ची कोठरी गिर गई। खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। तो वही इन्हौना के शिवाला टोला निवासी राम पाल पुत्र सत्रोहन, मोईन पुत्र नूर मोहम्मद, मुन्ना पुत्र लतीफ और शाहजहाँ पत्नी नईम का कच्चा मकान गिर गया है।कस्बा तिलोई मे एक गरीब का घर गिर गया तो आशापुर रूरू मे घर गिरा। जानकारी होने पर तहसीलदार श्रद्धा सिंह ने जिम्मेदारों को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

मोजीम खान

Previous articleतेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Next articleलगातार हो रही बारिश से सैकड़ो मकान हुए जमींदोज