बदायूं के बृजपाल मौर्य की मौत की सीबीआई जांच

273

बदायूं (उत्तर प्रदेश) बीते दिनों बदायूं जनपद के रहने वाले एक व्यक्ति की पुलिस अभिरक्षा में मौत का मामला गर्मआता जा रहा है इसी मामले को लेकर अखिल भारतीय मौर्य सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के डीएम से मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम डीएम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से बृजपाल मौर्य की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत की सीबीआई जांच की मांग की मामला बीते दिनों थाना जरीफनगर बदायूं जनपद का है जहां के रहने वाले बृजपाल मौर्य पुत्र ओमपाल की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई थी परिवारजनों के मुताबिक बृज पाल मौर्य एक सीधे-साधे आदमी थे घटना वाले दिन बृजपाल मौर्य शाम लगभग 5:00 बजे अपने दरवाजे बैठे हुए थे तभी क्षेत्रीय अमीन आसाराम, तहसीलदार सहसवान धीरेंद्र सिंह ,नायब तहसीलदार सहसवान राजकुमार सिंह 2 होमगार्डों के साथ आए और कहने लगे कि तुमने बिजली का बिल जमा नहीं किया है तुम्हारे खिलाफ वारंट है इसलिए तुम गाड़ी में बैठो और तहसील चलो जब बृजपाल ने विरोध किया और कहा कि मेरा कोई भी बिजली का बिल बकाया नहीं है तो पीड़ित को मारने पीटने लगे व गालियां देने लगे इसके बाद बृजपाल को गाड़ी में बैठा कर सरकारी लॉकअप में बंद कर दिया साथ ही परिवार जनों का आरोप है कि बृजपाल को थाने में खूब यातनाएं दी गई इन्हीं यातनाओं के कारण 3/10/ 2019 को सुबह लगभग 10:30 बजे बृजपाल की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी इसके बाद मामले की जानकारी होते ही तहसील के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी हवालात पहुंचे और बृजपाल को सहसवान के स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर हालत ज्यादा गंभीर होने पर बृजपाल मौर्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया परंतु बदायूं पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही बृजपाल मौर्य ने दम तोड़ दिया घरवालों का आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा में बृजपाल मौर्य की हत्या की गई है इसलिए दोषियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हो इसी मामले में अखिल भारतीय मौर्य महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल अजय मौर्य के नेतृत्व मृतक बृजपाल मौर्य के गांव जरीफनगर पहुंचा और परिवारजनों से मुलाकात की और परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया और मृतक की बेटी को अखिल भारतीय मौर्य महासभा की तरफ से ₹20563 का चेक सौंपा ।

इसके बाद जिले के डीएम से मुलाकात की और डीएम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की बृजपाल मौर्य की मौत की सीबीआई जांच हो जिससे परिवार वालों को न्याय मिल सके ।

अखिल भारतीय मौर्य महासभा के अध्यक्ष अजय मौर्य ने कहा कि जिस प्रकार से बृजपाल मौर्य की पुलिस अभिरक्षा में मौत हुई है इससे साफ जाहिर है कि पुलिस किस तरीके से आम लोगों के साथ पेश आती हैं इस समय मौर्य समाज के लोगों पर जिस तरीके से अत्याचार हो रहा है यह सहन नहीं किया जाएगा इसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराइजिंग चाइल्ड में गरबा एवं डाँडिया नाईट के साथ रैंप पर युवतियों ने बिखेरा जलवा
Next articleपीड़ित ने लगाया बैनामा की भूमि पर कब्जा ना देने का आरोप