जिलाधिकारी के आदेश की उड़ रही धज्जियां, खुले रहे स्कूल

61

तिलोई (अमेठी)।-तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित निजी विद्यालय जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी खुले रहे। और शिक्षक कार्य चलता रहा।इन विद्यालय संचालकों को किसी प्रकार का शासन प्रशासन का डर नही रहा है। कई दिनो से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने सभी नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलो को दो अक्टूबर तक बंद करने का आदेश जारी किया था।लेकिन जिलाधिकारी के आदेश को कुछ निजी विद्यालय के संचालकों ने ठेगा पर रखते हुए विद्यालय खोलकर धड़ल्ले से शिक्षण कार्य चलता रहा। इतना ही नही प्रधानाचार्य द्वारा मंगलवार के दिन भी बच्चो से स्कूल आने के लिए कहा गया है।क्षेत्र के राजाफत्तेहपुर मे स्थित डा.प्रताप नारायण मिश्र स्मारक इंटर कालेज,हर्ष बहादुर पब्लिक स्कूल पूरे दीवान,रेडियन पब्लिक स्कूल धेनुहा,शिव बाल विद्या मंदिर तिलोई,शुभम बाल विद्या मंदिर पूरे पंडित अलाईपुर, राजीव गांधी स्मारक विद्यालय विराज सहित अन्य स्कूल जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी खुले रहे और बराबर शिक्षण कार्य चलता रहा।अब देखने वाली बात ये है कि जनपद के जिम्मेदार अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालय संचालक और प्रधानाचार्य पर कोई कार्यवाई होता है या ऐसे ही कागजो पर आदेश आता रहेगा। और ऐसे ही आदेश की धज्जिया उड़ती रहेगी?

वीरेंद्र सिंह

Previous articleओम क्लार्क होटल दे रहा फाइव स्टार होटल की पूरी सुविधा अब आपके शहर रायबरेली में
Next articleराज कुमार सिंह का मोहनगंज मे हुआ जोरदार स्वागत